कश्यप ऋषि के पावन पग की धूल बसी जिस घाटी में
केशर की खुशबू फैली है जिसकी माटी माटी में
घाटी की सुन्दरता की दुनिया भर में दस्तक है "
यह घाटी जो भारत माँ का गौरवशाली मस्तक है
अपने सुरक्षित आँचल से जो अमृत नीर बहाती है
इस धरती का स्वर्ग यहीं है ये कश्मीर कहाती है
भारत के कण-कण से उठता केवल एक ही नारा है"
यह भी कश्मीर हमारा है वह भी कश्मीर हमारा है"
भारत से कश्मीर जुदा करने के जिनके सपने है
दुख होता है,दुश्मन की उस टोली में कुछ अपने हैं.
सत्ता लोलुप परिवारों ने लोभ में ऐसा दाम दिया
70 वर्षों तक घाटी को केवल गहरा घाव दिया
कुछ लोगों ने धर्मवाद का सोया दानव जगा दिया
कश्मीरी घाटी से ही कश्मीरी पंडित भगा दिया"
पाकिस्तान परस्तों ने ऐसा बरबरतम काम किया चौराहों पर माँ बहनों की इज्जत को नीलाम
उन आँखों से आज तलक भी बहता पानी खारा है
यह भी कश्मीर हमारा है वह भी कश्मीर हमारा है
इस घाटी की रक्षा में हैं. माथे का सिंदूर मिटा
सूनी कोख हुई है माँ की रोया है मजबूर पिता"
रक्षा बन्धन के न जाने कितने धागे टूटे है
मासूमों के सिर से अब तक अनगन साथ छूटे है
भारत माँ के बेटों ने है इसके लिए जवानी दी
इस घाटी के लिए हजारों बीरो ने कुरबानी दी
धारा 370 हटना भारत की भावान्जलि हैं
अमर शहीदों के चरणों में यह सच्ची श्रधांजलि है.
हम इसके बलिदान का गौरव आगे और बढ़ायेंगे"
कश्मीरी घाटी को फिर धरती का स्वर्ग बनायेंगे
भारत माँ के बेटो ने फिर दुश्मन को ललकारा है"
यह भी कश्मीर हमारा है वह भी कश्मीर हमारा है"
Comentários